एक दर्जन नाबालिगों को दी चेतावनी
बिलासपुर ,12 फ रवरी 2023 (ए)। दाधापारा और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में किए गए पथराव को लेकर पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 3 के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। हिरासत में लिए गए एक दर्जन नाबालिगों को उनके अभिभावकों से लिखित आश्वासन लेकर छोड़ दिया गया।
ज्ञात हो कि वंदे भारत ट्रेन में नागपुर से बिलासपुर के बीच पथराव की 6 घटनाएं अब तक हो चुकी हैं। एक घटना पिछले दिनों बिलासपुर में हुई थी। आरपीएफ पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अभियान चला रही है। इसी कड़ी में इंद्रपुरी एरिया और कोचिंग कंपलेक्स के आसपास गश्त भी बढ़ाई गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur