अंबिकापुर@सेवा किटी के सदस्यों ने बच्चों के साथ बिताया खूबसूरत पल

Share


अंबिकापुर,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिन्दगी तब अधिक खूबसूरत बन जाती है जब अपनी जिन्दगी के कुछ पल हम दूसरों की खुशी के लिए जिएं। बतौली कुनकुरी के जीवन ज्योति विद्यालय में सेवा किटी की बहनों ने कुछ पल बच्चों के साथ बिताया। इ स अवसर पर भोजन सामग्री, एवं मिठाई, चादर, गर्म कपड़े दिए गए। गीता अग्रवाल पेंड्रा रोड सेवा किटी की सदस्यों के साथ उपस्थित रहीं एव आर्थिक सहयोग भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री सुल्तानिया, वन्दना दाा, मधु चौदहा, नीलिमा गौयल, संजीता स्वर्णकार, स्मिता तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@अनोखी सोच संस्था की डांस प्रतियोगिता में बच्चों की नृत्य कला ने सबको किया मंत्रमुग्ध

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,29 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।अनोखी सोच संस्था के तत्वावधान में जूनियर सिंगल डांस प्रतियोगिता का …

Leave a Reply