अंबिकापुर,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिन्दगी तब अधिक खूबसूरत बन जाती है जब अपनी जिन्दगी के कुछ पल हम दूसरों की खुशी के लिए जिएं। बतौली कुनकुरी के जीवन ज्योति विद्यालय में सेवा किटी की बहनों ने कुछ पल बच्चों के साथ बिताया। इ स अवसर पर भोजन सामग्री, एवं मिठाई, चादर, गर्म कपड़े दिए गए। गीता अग्रवाल पेंड्रा रोड सेवा किटी की सदस्यों के साथ उपस्थित रहीं एव आर्थिक सहयोग भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री सुल्तानिया, वन्दना दाा, मधु चौदहा, नीलिमा गौयल, संजीता स्वर्णकार, स्मिता तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur