सूरजपुर,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।जवाहर नवोदय विद्यालय सूरजपुर में सत्र 2023-24 में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 11ः00 बजे से होगी। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र यदु ने बताया कि परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय सूरजपुर में परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से शीघ्रातिशीघ्र डाउनलोड कर लें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी में पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में किसी प्रकार का चिन्ह का प्रयोग न करके अपनी जन्मतिथि लिखें। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपने प्रवेश पत्र तुरंत डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा लें। जिससे अंतिम समय में सर्वर के डाउन होने व साइट में किसी तकनीकी खराबी की वजह से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में होने वाली असुविधा से भी बच सकें। उन्होंने शुभकामनाओं के साथ सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur