अम्बिकापुर,१0 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से मैनपाट पहुंचे। मैनपाट आगमन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कमलेश्वरपुर हेलीपेड में आत्मीय स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मुख्यमंत्री का अगवानी किया। मुख्यमंत्री यहां खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्त सिंह, अपेक्स बैंक के संचालक श्री राजीव बंसल, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता,गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराक़ी, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur