अंबिकापुर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। महिला उत्पीडऩ के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया द्वारा थाना गांधीनगर रिर्पोट दर्ज कराया गया कि आरोपी नमन अरोरा साकिन दिल्ली द्वारा करीब दो माह पूर्व से प्रार्थिया को विवाह करने का दबाव बनाकर फोन के माध्यम से गंदी-गंदी गाली-गलौज करने व बदनाम करने हेतु आपçाजनक एवं धमकी भरा मैसेज भेजकर प्रार्थिया को मानसिक प्रताडि़त कर धमकी दिया जा रहा हैं, प्रार्थिया की रिर्पोट पर धारा 509 (ख) , 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान दौरान जांच विवेचना साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मामले के आरोपी नमन अरोड़ा साकिन दिल्ली को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाईल बरामद किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रूपेश नारंग, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्र. आर सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, विजय रवि आर कुन्दन सिंह, अनिल पैकरा, लालदेव साय, विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, अंशुल शर्मा, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur