आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की ली वर्चुअल समीक्षा बैठक
अंबिकापुर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। धोखाधड़ी के मामलों में पीडि़तों को न्याय दिलाने एवं आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में 8 फरवरी को आईजी राम गोपाल गर्ग ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल मीटिंग ली। वर्चुअल मीटिंग के दौरान आईजी द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में जिलेवार विस्तृत समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निराकरण करने हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि धोखाधड़ी के लंबित मामलों के जांचकर्ता अधिकारी, विवेचक विशेष रूचि लेकर ऐसे मामलों का समयावधि में निराकरण करें जिससे धोखाधड़ी से पीडि़तों को मदद मिलने में तभी संभव होगा जब आरोपियों के गिरफ्तारी सुसंगत साक्ष्यों को एकत्रित कर मामलों का अभियोग पत्र शीघ्रता से न्यायालय में पेश किया जाएगा। आईजी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर नई तकनीकी का उपयोग करते हुए व अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर सक्रियता से कार्य करें। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। क्यों ना आरोपी दिगर राज्य में ही छिपा हो उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ प्रकरण के विवेचकों को भी निर्देश दिए कि धोखाधड़ी के मामलों के संबंध में आगामी समीक्षा बैठक के दौरान धोखाधड़ी के मामलों का अधिक से अधिक निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर विवेचना पूर्ण करें। धोखाधड़ी के मामलों में विवेचना कर रहे विवेचकों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधि अनुकूल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अपने इकाई के धोखाधड़ी के मामलों की स्वयं समीक्षा कर निराकृत कराएं। वर्चुअल मीटिंग के दौरान रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक व राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur