महाविद्यालय ने किया एमओयू
रायपुर,07 फरवरी 2023(ए)। छत्तीसगढ महाविद्यालय ने साहित्य अकादमी- संस्कृति परिषद, रायपुर एवं संज्ञा पीआर के साथ अनुबंध किया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ महाविद्यालय की विशिष्ट पहचान है। 1938 में स्थापित यह संस्था न सिर्फ शैक्षणिक अपितु शैक्षणेत्तर गतिविधियों में भी लगातार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रही है । विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके, इस दिशा में कई नवाचार किये जा रहे हैं ।
इसी तारतम्य में गत दिवस महाविद्यालय में अनुबंध के लिए साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद के अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त एवं पब्लिक रिलेशन संस्था ‘संज्ञा’ के संस्थापक गौरव गिरिजा शुक्ला का आगमन हुआ, जिन्होंने प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अनुबंधों के बाद दोनों ही पक्षों ने इस बिंदु पर सहमति दर्शाई कि परस्पर सहयोग से संस्थागत विद्यार्थियों की गुणवत्ता में निश्चित ही बढोतरी हो सकेगी और बेहतरी लिए वे मिलकर कार्य करेंगे।
डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया एवं पब्लिक रिलेशन एजेंसी संज्ञा पी.आर. युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कई संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। महाविद्यालय के साथ किये गए इस अनुबंध से निश्चित ही विद्यार्थियों को राज्य के दो प्रमुख संस्थानों के मार्गदर्शन से लाभ होगा।
इस अवसर पर आई क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ अनिता जुनेजा, डॉ मंजुला उपाध्याय, डॉ. वी. डी. साहसी, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ सुभद्रा राठौर, डॉ संध्या नलगुंडवार, डॉ दीपशिखा विज, डॉ विनीता स्वर्णकार आदि उपस्थित थे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur