कोरबा,07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नए पुलिस कप्तान आईपीएस उदय किरण के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस फिर से एक्शन में आ गई है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने उड़ीसा से आ रहे गांजा तस्कर को पकड़ा है जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर कोरबा में खपाने आ रहा था। वह ट्रेन से चांपा पहुंचा, जहां से बस में सवार होकर कोरबा के लिए रवाना हुआ। इस बीच पुलिस के तगड़े नेटवर्क के जरिए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को इसकी जानकारी मिली। वे स्टाफ समेत मड़वारानी के पास पहुंचे, जहां घेराबंदी कर बस को रुकवाया गया। जिसमें संदेही पकड़ा गया उसके पास से भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया। इससे पूर्व भी उरगा पुलिस ने उड़ीसा से कार के जरिए गांजा खपाने आ रहे तस्करों को भैसमा-उरगा फाटक के समीप पकड़ा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur