निकाली रैली,सौंपा ज्ञापन बोले… समाधान के पहले नही खुलने देंगे कालरी
सूरजपुर,07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नोकरी व मुआवजे की मांग को लेकर जोबगा के ग्रामीणों ने रैली निकाली और कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत जोबगा में एस. ई. सी. एल केतकी अण्डर ग्राउण्ड खदान प्रारंभ होने की कागार पर है परंतु ग्रामवासियों की किसी भी माँग को पूरा नहीं किया गया है। जबकि ग्रामवासियों के द्वारा विगत कई वर्षों से आवेदन, निवेदन, धरना हडताल एवं चक्का जाम के माध्यम से प्रशासन को समय-समय पर अपनी माँगों से अवगत कराता रहे है। परंतु विगत लगभग 18 वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा दिये जा रहे आवेदन पर विभाग मौन है। वर्तमान में कालरी खुलने की सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई हैं।यहाँ तक कि ग्राम पंचायत की मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं की गई है। यहाँ तक कि ग्राम पंचायत जोबना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की शिक्षा के संबंध में बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु ग्राम के बच्चों को डी.ए.व्ही. स्कूल, कान्वेन्ट स्कूल एवं अन्य विद्यालय में दाखिला दिलाया जाये एवं बच्चों के शिक्षा तथा उनके आने जाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के बच्चों को मेडिकल इंजीनियरिंग, पी.एस.सी., आई.ए.एस. शिक्षक, पटवारी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग, ट्रेनिंग की व्यवस्था सडक निर्माण कार्य भी उचित ढंग से नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत की पुल: पुलिया सड़क का चौड़ीकरण, धूल, कोयले का डस्ट एवं बड़ी-बड़ी वाहनों के चलने से रोड में गिरने वाले कोयल की उचित व्यवस्था की जाये। ग्राम पंचायत जोबगा में जन चौपाल लगाकर चौपाल में कलेक्टर स्वयं उपस्थित होकर अन्य राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम वासियों की समस्याओं से अवगत हों एवं उन्हें पूरा करने का स्वयं आश्वासन दें। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक हमारी उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है हम ग्रामवासी किसी भी स्तर पर केतकी खदान को प्रारंभ नहीं होने देगें, यदि आवश्यकता पड़ी तो हम अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेगें।यदि 15 दिवस के अन्दर जन चौपाल लगाकर हमारी समस्याओं
का निराकरण नहीं किया गया तो हम समस्त ग्रामवासी धरने पर बैठ जायेगें और किसी भी स्तर पर कालरी खुलने नहीं देगें। सरपंच संत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पहुचे थे। इस दौरान धनी पंडो , आनंद राम, मुरली सिंह, परसोाम, टेकराम, बाबूलाल, फुलेश्वर, सुरेंद्र, सुरेश, मुन्नी बाई, चंपा देवांगन, सहित बड़ी की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur