अम्बिकापुर,07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। 6 फरवरी को भुलेबिसरे संगीत समिति के सदस्यो के द्वारा वन्दना दाा के निवास पर संगीतमय श्रद्धानंजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने पुष्प अर्पित कर स्वरकोकिला भारत रत्न लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डाक्टर श्रीमती पुष्पा सोनी ने,चंदन सा बदन, चंचल चितवन, वरिष्ठ सदस्य सन्तोष पांडे ने , जाना था हमसे दूर बहाने बना लिए,जया तिवारी ने,,ज्योति कलश छलके, अंजनी सिन्हा ने,,उनसे मिली नजर की मेरे होश उड़ गए,रासबिहारी मिश्रा ने गुजरा हुआ ज़माना आता नही दुबारा, रेखा इंगोले ने,लग जा गले से फिर ये हंसी रात हो न हो,ज्योत्स्ना पालोरकर ने तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा, पद्मनाभ शर्मा ने मुझे तुम मिल गए हमदम, रेखा गणेशपुरकर ने,रहे न रहे हम महका करेंगे, अलका इंगोले ने,एक प्यार का नगमा है,, संजीव गणेशपुरकर ने, अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगा,वन्दना दाा ने उनकी गाई बंगाली गीत,एकबार बिदाई दे मां घूरे आशी, और,रहते थे कभी जिनके दिल मे हम जान से भी प्यारों की तरह की प्रस्तुति दी।।
सदस्यो ने स्व.लता मंगेश्कर के संस्मरण को भी प्रस्तुत किया समिति के द्वारा प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम को श्रद्धानंजली देते हुऐ समूह स्वरों में उनके गाये गीत, इतनी शक्ति हमे देना दाता मन का विस्वास कमजोर हो ना, से कार्यक्रम का समापन किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur