Breaking News

कोरबा@इन्नोवा कार और बाइक के जबरदस्त भिड़त में बाइक चालक को अंाई गंभीर चोट

Share

कोरबा,05 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा के अंतर्गत कोसा बाड़ी से रिस्दी की ओर जाने वाली सड़क पर एक इनोवा एवं एक बाइक में जबरदस्त हुई टक्कर इस टक्कर में बाइक चालक को गंभीर चोटे आयी जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । आज दोपहर तड़के दयानंद पçलक स्कूल वन विभाग कोरबा के पास इनोवा सीजी 12 ए एम 8393 ने बाइक सीजी 12 बीजी 1180 सवार चालक को जबरदस्त टक्करमार दी जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें आई । घटना को अंजाम देने के पश्चात इनोवा मौके से फरार हो गया । इस घटना में बाइक चालक के दाहिने पैर व बांया हाथ फैख्र होने की संभावना जताई जा रही है एवं शरीर के अन्य जगहों में गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में बाइक चालक को 112 की टीम की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां बाइक चालक का इलाज चल रहा है ढ्ढ सिविल लाइन रामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच छानबीन सुरु कर दिया गया है ढ्ढ हालांकि बाइक चालक की अभी पहचान नहीं हो सकी है वही इनोवा केनंबर प्लेट टूटकर गिर जाने से ये आस लगाई जा रही के पुलिस बहुत जल्द दुर्घटना कृत आरोपी तक पहुंच जाएगी ढ्ढ मामले में पुलिस बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर बाइक चालक और इनोवा की पहचान करने में जुटी हुई है वहीं सहायक उपनिरीक्षक इमरान खान का ने बताया के इनोवा के नंबर प्लेट मिलने से जल्द इन्नोवा वढ्ढहन चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply