Breaking News

नई दिल्ली@सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नए जज

Share

नई दिल्ली 04 फरवरी, 2023(ए)। सुप्रीम कोर्ट को पांच नए जज मिल गए हैं। ये पांच नए जज हैं राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा। संभावना है कि ये सभी सोमवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो गई है, शेष दो सिफारिशों पर अगले सप्ताह नियुक्तियां हो सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत के कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के तबादले को मंजूरी देने में देरी पर केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप प्रशासनिक और न्यायिक दोनों तरह की कार्रवाई हो सकती है, जो सुखद नहीं हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल बने मयंक श्रीवास्तव

Share राज्य शासन ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को एसएआई प्रतिनियुक्ति के लिए दी मंजूरी राजस्थान …

Leave a Reply