Breaking News

अंबिकापुर@अंतर्राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस पर सेंट जेवियर्स कॉलेज में कार्यक्रम हुआ संपन्न

Share

अंबिकापुर,04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। लीगल अवेयरनेस ड्राइव टीम के सदस्यों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस पर सेंट जेवियर्स कॉलेज में एक कार्यक्रम संपन्न किया गया, टीम के सभी सदस्यों ने भाईचारे और बंधुत्व, के पक्ष में अपने वक्तव्य दिए। भिन्न 2 धर्मावलंबियों का आपसी मेल,विषय की मुख्य विषय वस्तु थी। टीम के वरिष्ठ सदस्य
श्री हरिशंकर त्रिपाठी जी ने धर्मावलंबियों में एकता हेतु विवेकानंद जी के द्वारा दिए गए भाषणों के अंश उद्धृत किए। जितेंद्र सिंह सोढ़ी जी ने मार्क्सवादी दर्शन में से उदाहरण देते हुए सभी में समानता और एकता को प्रतिपादित किया । आज के संदर्भों को जोड़ते हुए फादर निर्दोष एक्का ने बाइबल की कई बातों से शांति और सौहार्द को सत्यापित करने की बातें जोड़ी ।.चरणप्रीत सिंह ने ज्योतिबा फूले , डा अंबेडकर, श.भगत सिंह,स्वामी विवेकानंद और गांधी जैसी महान हस्तियों द्वारा अशिक्षा,जातियों में ऊंच नीच,तथा धार्मिक भेद भाव मिटाने के लिए किए गए प्रयासों को बताया। .एक कविता प्रसिद्ध शायर तथा वैज्ञानिक गौहर रजा की जो गांधी जी पर थीझीनी चादर की प्रस्तुति परदे पर की गई।संचालन प्रितपाल सिंह अरोरा का था।
अंत में कालेज के प्रिंसिपल महोदय ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी धर्मावलंबियों में मेल व प्रेम और सौहार्द करने वाले इस कार्यक्रम पर सभी को आह्वान किया कि सभी इस दिवस को मेल भावना से अपने हृदय में धारण करें, तभी इस विश्व दिवस की सार्थकता है।इस मौके पर न सिर्फ छात्र छात्राएं ही बल्कि स्टाफ सदस्य भी ध्यान लगाकर सुन रहे थे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply