कुसमी,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीरा पाठ में दिनांक 23.10 .2022 को विमल नगेसिया नाम के व्यक्ति ने अपने पिता डेलका नगेसिया को रात्रि 8:00 मुझे जमीन में हिस्सा कम दिए हो कहकर विवाद कर रहा था जो विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर विमल अपने पिता ढेलका को पत्थर में पटक दिया जिससे सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसकी रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिसकी डायरी थाना में प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भा द वि का अपराध घटित करना पाई जाने पर थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 8 /23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उप पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं एसडीओपी रितेश चौधरी के दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर विवेचना प्रारंभ कर आरोपी विमल नगेसिया पिता ढेलका उम्र 25 वर्ष ग्राम जमीरा पाठ को दिनांक 3.02 .2023 थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फरदीनंद कुजुर एएसआई एफ टोप्पो, आनंद तिर्की प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, दशरथ कुजुर, विजय टोप्पो आरक्षक जीवन किशोर तिग्गा मुख्य रूप से शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur