कोरबा@कोरबा घंटाघर के पास देर शाम फर्राटा भर रहे हैं वाहनों पर की गई कार्यवाही

Share


कोरबा,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।शहर के कुछ रईसजादे अपनी महंगी गाडि़यों में बम की आवाज निकालने वाला साइलेंसर लगाकर फर्राटे भर रहे थे,जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था ढ्ढ रामपुर सिविल लाइन पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुयी तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बईकर्स गैंग को धर दबोचा ढ्ढ पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय एवं उनकी टीम ने बम की आवाज निकालने वाली 04 बाइकर्स एवं उनके गाडि़यों को जत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जानकारी के मुताबिक शहर के ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ युवक बुलेट में सवार होकर साइलेंसर में बम की आवाज निकाल कर फर्राटे भरते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन वाहनों में प्रेशर हॉर्न का भी बखूबी इस्तेमाल होता है। शाम होते ही यह लड़के अपनी बाइक को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसकर हंगामा कर रहे थे। पकड़े गए चार युवकों के बुलेट वाहन से साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न को निकाला गया ढ्ढ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस की इस तरह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी एवं इस कार्यवाही से सड़क पर फर्राटे भरने वाले मनचले युवकों को निश्चित तौर पर सबक सिखाया जायेगा एवं वद्बहन भी जती की जाएगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply