कोरबा,@भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी कोरबा की जिला कार्यसमिति की बैठक कर कार्यों की समीक्षा की गई

Share


कोरबा,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में विगत कार्यसमिति से आज तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना बनाई गई। जिला संगठन प्रभारी श्री श्याम बिहारी जयसवाल, जिला संगठन सह प्रभारी श्री गोपाल साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया के आगामी कार्यक्रमों में जी जान से जुट जाएं । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि संकल्पित होकर कार्य करें, प्रदेश की जनता भूपेश बघेल की सरकार से ऊब चुकी है और आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं कि अब जिम्मेदारी बनती है की प्रत्येक बूथ पर जाकर जनहित से जुड़े मुद्दों को समझें और लोगों के हित के लिए आंदोलन करें ।
इस महा्वपूर्ण बैठक में जिला संगठन प्रभारी श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, जिला संगठन सह प्रभारी श्री गोपाल साहू जी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह जी, विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, सरगुजा संगठन प्रभारी श्री ज्योतिनंद दुबे, कटघोरा विधानसभा प्रभारी श्री दिनेश सिंह, पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी श्री बृजेंद्र शुक्ला, रामपुर विधानसभा प्रभारी श्री कैलाश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक चावलानी, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्री जोगेश लांबा, प्रदेश सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ श्री पवन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पांडे, महामंत्री द्वय श्री संतोष देवांगन, श्री टिकेश्वर राठिया एवं अपेक्षित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply