खड़गवां,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रतनपुर साप्ताहिक बाजार में दिनांक 1/2/23 को शाम 7 बजे मुख्य सडक पर बेतरतीब ढंग से खडी हाईवा क्रमांक सी जी 16 सी 5544 से सन्तोष कुमार साहू शिक्षक मा, शाला,धवलपुर निवास ग्राम सलका ,उम्र 44 वर्ष जो मोटर साइकिल से बचरा पोड़ी से अपने घर सलका देवाडॉड़ के लिए आ रहे थे कि साप्ताहिक बाजार होने के कारण मुख्य सडक पर बाजार के पास खडी हाईवा से टक्कर होने से घटना सथल पर ही मौत हो गई घटना की खबर मिलते ही खडगवा असपताल मे रिश्ते दारो की भीड लग गई खडगवा पुलिस ने हाईवा को जप्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur