कुसमी,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अनुभाग कुसमी के एसडीओपी रितेश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अनुभाग क्षेत्र में पड़ने वाले थाना राजपुर कुसमी शंकरगढ करौंधा एवं बरियो पुलिस चौकी प्रभारियों सहित 17 बीट के प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की,एसडीओपी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ साथ कई तरह के अपराध गुम इंसान ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में जागरूकता लाने को लेकर चर्चा की और पुलिस विभाग के अधिकारीयो कर्मचारीयो को ईमानदारी एवं सवेदनशील होकर कार्य करने एवं सुचना तंत्र मजबुत रखने के लिये एसडीपीओ ने अधिकारीयो कर्मचारीयो को कहा,वही तातापानी महोत्व में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने का आग्रह एसडीओपी रितेश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से किया है जिसपर पुलिस अधीक्षक ने आग्रह स्वीकार भी कर लिया है।समीक्षा बैठक में बरियो चौकी सउनि कल्पना निकुंज,कृपानिधान पाण्डेय, राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता,शंकरगढ थाना प्रभारी कृष्णा पाटले,करौंधा थाना प्रभारी दुवेंद्र सिंह टेकाम सहित बीट प्रभारी शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur