रामानुजनगर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपनी दायित्वों को बखुबी समझने के उद्द्वेष्य से आज ग्राम पंचातय जगतपुर के माध्यमिक विद्यालय में विषेष सात दिवसीय प्रषिक्षण षिविर का षुभारंभ ग्राम पंचात के सरपंच श्रीमती अनिता सिंह जी के मुख्य अतिथ्यि मे किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता षा.बा.उ.मा.वि.रामानुजनगर के प्राचार्य श्री पी.सी.सोनी जी के साथ ही विषिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री अर्जुन सिंह (सरपंच पति) के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम स्वमी विवेकानंद जी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि महोदया एवं अध्यक्ष महोदय के द्वारा किया गया। उदोपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा षिविर में उपस्थित स्वयंसेवको को रा.से.योजना के बारे मे सक्षिप्त जानकारी प्रदान किया गया कि कैसे रा.से.योजना के माध्यम से एक सषक्त राष्ट्र का निमार्ण कैसे किया जा सकता हैं साथ ही साथ एक स्वयं सेवक अपनी सेवाभाव से समाज को अनेक प्रकार के कुरितियों से बचा सकता हैं इस प्रकार के षिविर के आयोजन से स्वयं सेवकों को समाज के प्रति आपने दायित्यों के निर्वह का भी ज्ञात होता हैं। षिविर को शा.बा.उ.मा.वि.रामानुजनगर के प्राचार्य महोदय श्री पी.सी.सोनी जी के द्वारा भी संबोधित किया गया और उपस्थित स्वयं सेवको को षिविर के बारे में जानकारी प्रदान किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नंद कुमार, रामसागर, हीरा सिंह, श्रीमती मालती सिंह ग्राम पंचायत के सचिव श्री सुबरन सिंह, पूर्व.मा.शा. जगतपुर के प्रधान पाठक श्री विजय कुमार कष्यप जी, षिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, प्रा.शा. जगतपुर के प्रधान पाठक श्री बंष बहादुर जी के साथ जगतपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक षालाओं के अनेको अनेक विद्यार्थि उपस्थित थें षिविर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती स्व्यं सेवकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय विधायक के उपस्थिती में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का किया गया शुभारंभ
क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा क्षेत्रा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय श्री खेलसाय सिंह जी के उपस्थिती में आज जनपद पंचातयत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत जगतपुर मे कांग्रेस सरकार की निरंतर विकासमुखी कार्यो की जानकारी एवं सधन सपर्क के दृष्टिगत आज हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत् सरपंच श्रीमती अनीता सिंह के पूर्व में किये गये आग्रह अनुसार जगतपुर के जनमानस के मांग अनुरूप् आज सामुदायिक भवन निमार्ण का भूमिपुजन किया गया । सरपंच श्रीमती अनीता सिंह जी के द्वारा पंचायत के विकास हेतु पंचायत के विकास संबंधित मांगों का प्रस्ताव सौपा गया जिसें श्री खेलसाय जी के द्वारा आष्वासन दिया गया कि भविष्य से सभी मांगों को पूर्ण करने की पूर्ण प्रयास किया जावेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरजपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े जी, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य श्री राजीव सिंह, प्रदीप सहू अध्यक्ष लाक कांग्रेस कमेटी रामानुजनगर, जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला सिंह जी, परमेष्वर यादव जी, श्रीमती आनंद कुवंर जी, चन्द्रदा दुब जी, सचिव ग्राम पंचायत सुबरन सिंह जी , पंचगण, अपार संख्या में ग्रामिणजन उपस्थित रहें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur