कोरबा,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टोरेट परिसर में जिले के कलेक्टर संजीव झा ने फ्री एम्बुलेंस सेवा एवं फ्री शव फ्रीजर सेवा का किया लोकार्पण बता दे के जिले के दीपका क्षेत्र में आकस्मिक स्वस्थ्य सम्बंधित घटना होने पर एम्बुलेंस सेवा की लम्बे समय से आवस्यकता बनी हुईं थी , इसी को ध्यान में रखते हुए दीपका निवासी कोल् ट्रांसपोर्टर दिलीप सिंह ने अनोखा पहल की शुरुआत करते हुए फ्री एम्बुलेंस और सव फ्रीजर दीपका क्षेत्र में चलढ्ढने की पहल की , जिसका जिला कलेक्टर के द्वारा लोकार्पण किया गया दिलीप सिंह ने कहा के दीपका क्षेत्र बहुत बड़ा है जिससे एम्बुलेंस सेवा की कमी बनी रहती है जिससे समय पर एम्बुलेंस सेवा का लाभ लोगों को नहीं मिलने से लोगों को अनहोनी का सामना करना पड़ता है अतः उन्होंने इसी कमी को पूरा करते हुए दीपका क्षेत्र में फ्री एम्बुलेंस सेवा जो की 100 कि .मी के दायरे में 24 घंटे फ्री सेवा के लिए उपलध होगी ढ्ढ वर्तमान में एक एम्बुलेंस के माध्यम से यह सेवा शुरु किया जा रहा है धीरे धीरे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जायेगा उन्होंने सव फ्रीजर पर कहा के दीपका क्षेत्र में सव फ्रीजर की कमी होने से यहाँ के लोगों को शव रखने के लिए कोरबा तक जाना पड़ता था परन्तु यह सेवा शुरु होने से लोगों को अब यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ेगा यह सेवा निशुल्क चलाया जायेगा इस अवसर पर जिले के कलेक्टर ने दिलीप सिंह द्वारा समाज के प्रति शुरु किये गए इस निशुल्क सेवा को अत्यंत सरहानीय कार्य कहा एवं उन्हें सुभकामनाये देते हुए कहा के समाज में प्रत्यक लोगों को समाज के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों को एसे सेवाओं का लाभ मिल सके ढ्ढ इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur