कोरबा,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के दिव्यांग खिलाडि़यों ने राजधानी रायपुर में आयोजित दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तृतीय स्थान हासिल किया। इसके लिए आयोजकों की ओर से जिले के दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद कोरबा पहुंचे दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि़यों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले से मुलाकात की और प्रतियोगिता में टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी। उक्त प्रतियोगिता स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से 28 व 29 जनवरी को रायपुर में आयोजित किया गया था। अपर कलेक्टर श्री पाटले ने दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटे दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और टीम के खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया और आगे भी खिलाडि़यों को हर संभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि़यों की ओर से टीम के कप्तान लक्की सोनी ने अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले के समक्ष खिलाडि़यों के लिए कीट, स्पोटर्स ट्राइसाइकिल सहित अन्य सहयोग की मांग रखी। जिस पर अपर कलेक्टर ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया और इसको लेकर समाज कल्याण विभाग को निर्देश किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur