अंबिकापुर,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। इंटर कॉलेज स्व. एमएस सिंह देव क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का पहला मैच साईं बाबा कॉलेज व अंबिकापुर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के विरुद्ध खेला गया। साईं बाबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए केयर टेक्निकल कॉलेज को 161 रन का टारगेट 20 ओवरों में दिया। 161 रन का पीछा करते हुए केआर टेक्निकल कॉलेज की टीम ने 18.3 बॉल खेलते हुए 97 रन पर ऑल आउट हो गई और साईं बाबा ने यह मैच 63 रनों से जीता, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रविकांत रहे जिन्होंने 40 बोलों पर 62 रन का सहयोग दिया, इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए टीम को बहुत ही मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
आज मैच के अतिथि शैलेश सिंह (चलता बाबा) सरगुजा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह, संघ सचिव विनित विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकास शर्मा,, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह,शौभिक दासगुप्ता, अरूण सिंह, जय प्रकाश नारायण राय, कमल किशोर निकुंज, पवनीत सिंह गील,, रविशंकर भगत, रविन्द्र सिंह, इशहाक तिर्की, विशेष दुबे एवं अन्य क्रिकेट खेल प्रेमी शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur