लापरवाह कौन विभागीय अधिकारी या ठेकेदार…?
- राजेन्द्र कुमार शर्मा –
खड़गवा,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।लोक निर्माण विभाग अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्य गुणवााविहीन होने से ठेकेदार व विभाग के मिली भगत की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त किया है,236.48 लाख रुपये की लागत से बन रहे गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सड़क नव निर्मित सडक निर्माण में बरती गई कोताही विभागीय सांठ गाँठ को प्रमाणित भी कर रहा है। लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाया है सड़क की सडक निर्माण कार्य मे हुए डामरीकरण महज चार दिनों में ही उखडऩे लग गई है।
ज्ञात हो की लगभग 236.48 लाख रुपये की लागत से निर्माण हुए गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सड़क निर्माण कार्य में इन दिनों भारी अनियमितता देखने को मिल रही है, इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा स्तरहीन निर्माण कार्य कराया गया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि ठेकेदार और विभाग के मिली भगत से सड़क निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है,
सड़क निर्माण के लिये आवश्यक गुणवाा मापदंड का खुले आम यहाँ उल्लंघन करना सपष्ट दिखाई दे रहा है। इस मार्ग से सिर्फ छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों व हल्के वाहनों का आवगमन रहता है सड़क के गुणवाा विहीन निर्माण से सड़क चंद दिनों में ही डामरीकरण कार्य किया गया है जो उखडऩे भी लग गई है।
वहीं गांव के निवासी अशोक साहू ने भी गुणवाा विहीन सडक निर्माण कार्य के विरोध में सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट भी किया है गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग का डामरीकरण हुए दो दिन हुआ है और उखडना भी चालू हो गया जिसमें प्रशासन का कोई ध्यान नहीं।
गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग के डामरीकरण निर्माण कार्य को एमसीबी कलेक्टर महोदय के निरीक्षण के दौरान गुणवाा विहीन होने के कारण सडक निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही गिट्टी को तत्काल प्लांट से हटाने का आदेश दिया था और जाच के आदेश भी दिये थे मगर आज वहीं सडक जिसकी लागत करोड़ों रुपये की है वो निर्माण के चंद दिनों बाद ही जगह जगह पर उखडऩे लग गई है।
कया लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस तरह के गुणवाा विहीन एवं घटिया निर्माण कार्य कि जिम्मेदारी लेंगे की इस ठेकेदार के साथ साठगांठ कर इसके निर्माण कार्य की राशि आहरण कराने में भरपूर सहयोग करेंगे?
छाीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री जी के सपनों के छाीसगढ़ को ये अधिकारी भ्रष्टाचार की बलि चढने मे कोई कोरकसर नहीं छोड रहे हैं उनके आदेश एवं निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।मुख्यमंत्री जी ने छाीसगढ़ की जनता को सुगम सडक की सौगात देने के लिए कुछ दिनों पूर्व ही अधिकारियों को कान्फ्रेंस के माध्यम से सडको के निर्माण कार्य की गुणवाा पर विशेष ध्यान रखने की एवं किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी उसके बाद भी विभागीय अधिकारीओ के द्रारा गुणवाा विहीन निर्माण कार्य किया गया है और कराया जा रहा है?
इस तरह के कृत ठेकेदार और विभागीय अधिकारीयों की मिली भगत से होना भ्रष्टाचार की तरफ संकेत करते हैं और करोड़ो की राशि का बन्दरबांट होता दिख रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur