कोरबा,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत आने वाले गेरवा घाट से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कार्य में लगे सोल्ड ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा। रेत से भरे ट्रैक्टर को अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के कर्मियों द्वारा कलेक्ट्रेट ले जाया गया है जहां यह वाहन मौजूद है। सूत्रों की माने तो कुछ लोगों द्वारा मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है ढ्ढ बताया जा रहा है कि खनन की अनुमति प्राप्त गेवरा घाट – 2 रेत खदान के आड़ में दूसरी साइड से रेत की चोरी और परिवहन हो रहा है। इस कार्य में दर्जनों वाहन लगाए गए हैं जो एक अनुमति पर्ची की आड़ में दर्जनों वाहन पार कर रहे हैं।बताया जा रहा है के पकड़े गए वाहन का कागजात भी अभी जारी नहीं हुआ है और रेत के अवैध परिवहन में लगा दिया गया। इसी तरह भिलाई खुर्द में भी हसदेव नदी रेत चोरों की चपेट में है। सूत्र बताते हैं के कुछ बिचौलियों द्वारा समय समय पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करने से पूर्व ही रेत चोरों को आगाह कर दिया जाता है जिससे मौके पर अधिकारियों द्वारा रेड मरने पर कुछ नजर नहीं आता और बिचौलियों द्वारा सब ठीक है कह कर रेत चोरों को बचा लिया जाता है द्ब द्वारा कार्यवाही करने से पूर्व ही रेत चोरों को आगाह कर दिया जाता है जिससे मौके पर अधिकारियों द्वारा रेड मढ्ढरने पर कुछ नजर नहीं आता और बिचौलियों द्वारा सब ठीक है कह कर रेत चोरों को बचा लिया जाता है। फिलहाल पकड़े गए रेत पर क्या कार्यवाही होगी यह यह देखना बाकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur