रायपुर@अमेरिका में अपनी प्रतिभा दिखाएगी रायपुर की स्कूली छात्रा

Share


रायपुर,30 जनवरी 2023 (ए)। जोधपुर राजस्थान में हुए नेशनल साइंस फेयर में शहर की छात्रा कु. ए.आराधिता ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्णभूमि निवासी एके. श्रीनिवास मूर्ति की पुत्री आराधिता ,डीपीएस सेमरिया में अध्ययनरत है। इसके साथ ही आराधिता ने अमेरिका में होने वाले इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड के लिए मलीफाई कर लिया है। आराधिता ने रविवार को जोधपुर में हुए नेशनल फेयर में नावेल स्टडी आफ बायो – पेस्टिसाइड्ल प्रापर्टीज पर माडल और पेपर प्रस्तुत किया था।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply