रायपुर ,30 जनवरी 2023(ए)। अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली. इंडिया टीम ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस वर्ल्ड कप में रायपुर की आकांक्षा सत्यवंशी ने खिलाçड़यों को फिट रखने में अहम भूमिका निभाई. भारत की महिला खिलाçड़यों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट काम किया. उन्होंने तैयारी को जीत की बड़ी वजह बताई. टीम को फिट रखना, खिलाçड़यों के सेहत का ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था. आकांक्षा ने अपना काम बखूबी संभाला. आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋचा को छोड़कर बाकी सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रही थी. हमें यही समझाया जाता था कि जैसे इंडिया के हर मैदान में दम दिखाया है यहां भी दिखाना है. किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी न हो, इसका हम ध्यान रखते थे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur