बलरामपुर, 30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में संयुक्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur