अंबिकापुर,@अचानक रिंग रोड पर पलट गया धान लोड ट्रक

Share

अंबिकापुर,30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के बौरीपारा रिंगरोड में धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक पलटने से सडक¸ पर खड़े कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को सीतापुर क्षेत्र से धान लोड एक ट्रक अंबिकापुर रिंग रोड के रास्ते कहीं जा रहा था। शहर के बौरीपारा के पास वाहन चालक नियंत्रण खो दिया और धान लोड ट्रक सडक¸ पर पलट गई। प्रत्यक्षदृशियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी इस कारण मोड़ पर नियंत्रण नहीं करने पाया और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, मगर ट्रक के पलटने से मौके पर खड़ी कई दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। धान की बोरियां सडक¸ पर बिखर गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply