अंबिकापुर,29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सडक¸ दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार भुटकुल राम उम्र 70 वर्ष बलरामपुर जिले के ग्राम पचावल का रहने वाला था। वह गांव के ही सदन बरगाह के साथ बाइक से ग्राम महकेपी जाने निकला था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से दोनों सडक¸ पर गिर गए। दुर्घटना में भुटकुल राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur