रायपुर, 28 जनवरी 2023 (ए)। मुख्यमंत्री के काफिले में अब काले रंग की नई चमचमाती टोयोटा फॉर्च्यूनर नजर आएंगी. रमन सरकार में खरीदी गई मित्सुबिसी पजेरो को सुरक्षा कारणों से काफिले से हटाया जा रहा है. पुरानी गाडि़यां करीब पांच साल चल चुकी हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी इन गाडि़यों को बदलना जरूरी हो गया था. नई गाडि़यों की खरीदी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने कई अलग-अलग कंपनियों के कोटेशन बुलाए थे. कमेटी की ओर से टोयोटा फॉर्च्यूनर पसंद की गई।
कमेटी के अप्रूवल के बाद काफिले के लिए 14 नई गाडि़यां खरीदी गई है, जिनमें से चार बुलेटप्रूफ बनाई गई है. नई गाडि़यां एडवांस तकनीक से लैस हैं. बताते हैं कि स्पीड मॉनिटरिंग से लेकर लाइव लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है. अब नई गाडि़यां आ गई है, तो जाहिर मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा भी इन्हीं गाडि़यों से होगा. रमन सरकार के दौरान जब मित्सुबिसी पजेरो खरीदी गई थी, तब गाडि़यों का नंबर 0004 रखा गया था।
राजनीतिक पंडितों ने यह कहकर माहौल बना दिया था कि सत्ता की चौथी पारी खेलने के इरादे से 0004 नंबर लिया गया है. मगर न्यूमेरोलॉजिस्ट (अंकगणितीय ज्योतिष) की गणना धरी की धरी रह गई. रमन सरकार सत्ता से बाहर हो गई. बहरहाल अब सुनाई पड़ रहा है कि काफिले की नई गाडि़यों के लिए नंबर की सीरीज ऐसी रखी जा रही है, जिसमें ’23’ आता हो।
राज्य में 2023 में चुनाव होने हैं. मुमकिन है कि इस बार भी किसी ज्योतिष ने यह नंबर सुझाया हो. अंकगणितीय ज्योतिष के मुताबिक 2 और 3 का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. मूलांक पांच के प्रभाव से व्यक्ति हर वक्त बली होता है. बुद्धिमानी और चतुराई भी कूट-कूट कर भरी होती है।
जीवन में कामयाबी मिलती जाती है. मूलांक में अगर सीजी 02 के 2 को जोड़ दिया जाए, तो गाड़ी के नंबर का कुल मूलांक 7 हो जाता है. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. मूलांक 7 के प्रभाव वाला व्यक्ति अच्छा वक्ता होता है. अपने तर्कों के पक्ष में जनमत को लामबंद करने की योग्यता रखता है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur