कोरबा, 27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के गृह( पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए । कोरबा के जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जिनकी पदस्थापना जुलाई 2022 में कोरबा में हुई थी, उन्हें बिलासपुर का एसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर कोरबा के नए पुलिस अधीक्षक उदय किरण को बनाया गया है। बता दें कि तेज तर्रार आईपीएस में गिने जाने वाले उदय किरण इससे पहले भी कोरबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्य कर चुके है । उनके पुनः जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थापना होने से जिले के अपराधियों में खलबली मच गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur