अंबिकापुर, 28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में शनिवार को अंबिकापुर के समाजसेवी संस्था छाीसगढ़ ऑर्गन डोनेशन एलिट (कोड) द्वारा लोगों को देहदान, अंगदान एवं नेत्रदान के लिए जागरूक किया गया। जिससे जरूरतमंद लोगों को एक नए जीवन मिल सके। छाीसगढ़ ऑर्गन डोनेशन द्वारा भरवाए गए नेत्रदान संकल्प फॉर्म को मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में जमा करवाया गया और संकल्प लेने वाले लोगों को मेडिकल कॉलेज द्वारा संकल्प पत्र प्रदान करवाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ आरसी आर्य, वरिष्ठ डॉक्टर रेलवानी, डॉ. रजत टोप्पो नोडल नेत्र विभाग व अन्य डॉक्टर, स्टाफ एवं संस्था के लोग उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur