मनेन्द्रगढ़,25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व अवसर पर मंगलवार को शहर में सर्वधर्म समभाव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। गणतंत्र दिवस से पहले जिला मुख्यालय तिरंगामय हो गया । बच्चे,किशोर, युवाओं सभी में देशप्रेम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। हर कोई तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देशभक्ति का इजहार करने सड़कों पर उतर गया। तिरंगा यात्रा देशभक्ति के तरानों के साथ शहर के जिस मार्ग और चौराहे से गुजरी वहां तिरंगा लिए देशभक्तों का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। जो जहां था उसने वहीं से भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष किया।
तिरंगा यात्रा पी डलू डी तिराहा से शुरू हुई और स्कूल रोड, गुरुद्वारा, विवेकानंद चौक, गाँधी चौराहा होते हुए श्री राम मंदिर मैदान पहुंची. तिरंगा यात्रा के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंच पर समाजसेवी कैलाश खेडि़या, सिद्ध बाबा सेवा समिति के मनोज कक्कड, नितिन गुप्ता, अजय अग्रवाल, दिव्यांग विद्यालय के चंद्रकांत चावड़ा, समाजसेवी गिरीश कुमार, श्री राम सेवा समिति के दयाशंकर यादव, अशोक बोदिया, स्व. टेकचंद जैन की स्मृति में उनके परिजनों को, चिरमिरी के समाजसेवी चन्दन गुप्ता, ए एस आई रामनयन गुप्ता, ग्रीन वैली के नरोाम शर्मा, अधि. शैलेश जैन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा ने इव अवसर कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से पूरा शहर और हर नौजवान, नागरिक ने मनेन्द्रगढ़ को तिरंगामय बनाने का काम किया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन्हीं के सम्मान में यह यात्रा निकाली गई है.समाजसेवी कैलाश खेडि़या ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जो आजादी के बाद जन्मी है, उसने अंग्रेजो का शासन नहीं देखा लेकिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सपूतों के बारे में हम सभी जानते हैं। इन्हीं बलिदानियों को याद करने का मैं आह्वान करता हूं.इसलिए हर नौजवान, आम नागरिक, बेटे-बेटियां गणतंत्र पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभक्ति की भावना के साथ हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लें। इस अवसर पर आयोजन समिति के राहुल सिंह,प्रमोद बंसल, रामचरित द्विवेदी, श्रीमती प्रवीण सिंह, अंकुर जैन आशीष मजूमदार, रितेश ताम्रकार, इकबाल सिंह,रिचेन सिंह, अमित नायर, मनोज सोनकर, येशु दास समेत अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, सम्मान समारोह के पूर्व नगर के ख्यातिलध गायक कलाकार मुकेश गुप्ता,विनय असाटी, निधि गुप्ता, शिखा अग्रवाल, नमिता गुप्ता, श्रीमती प्रवीण सिंह, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, वैष्णवी सोनी ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी, जिसकी उपस्थित जनों ने व्यापक सराहना की. मंच का संचालन रामचरित द्विवेदी व आभार प्रदर्शन प्रमोद बंसल ने किया, आयोजन का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur