अम्बिकापुर, 25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।मैनपाट के कमलेश्वरपुर में रितिष पेट्रोल पंप संचालित है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे और पंपकर्मी से कहा कि वे सुबह पेट्रोल भरवाने यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने सिंदूर लगा नोट उसे दिया था, उक्त नोट उन्हें चाहिए।बाइक सवारों की बात सुनकर मदद के हिसाब से पंपकर्मी ने सुबह से ही हुई बिक्री के नोट मिलान करने शुरु किए। रुपए उसने वहीं रखे थे। सिंदूर लगा नोट नहीं मिलने पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। इसी बीच पंपकर्मी ने देखा कि उसने जो रुपए रखे थे, वहां से गायब थे। उक्त 2 व्यक्ति रुपए लेकर फरार हो चुके थे। करीब 25-30 हजार रुपए आरोपियों द्वारा लेकर भागने की बात सामने आई है। पंपकर्मी ने एक अन्य कर्मचारी के साथ बाइक से दोनों का पीछा किया। करीब 30 किमी तक पीछा करने के बाद उक्त दोनों व्यक्ति दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी के पास दिखाई दिए। पीछा करने के दौरान पंपकर्मियों ने मोबाइल के कैमरे में उनकी फोटो व बाइक नंबर को कैद कर लिया था।
एक पुल पर पंपकर्मियों द्वारा दोनों बदमाशों की खींची गई तस्वीर साफ देखी जा सकती है। इसी बीच पंपकर्मियों को दोबारा चकमा देकर तेज रफ्तार में दोनों बदमाश भाग निकले। पंपकर्मियों ने वापस लौटकर संचालक को ये बात बताई। संचालक ने कमलेश्वरपुर थाने पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पंप संचालक ने आरोपियों की फोटो व बाइक नंबर एमपी 04 क्यूएफ-8960 की तस्वीर भी पुलिस को दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur