अम्बिकापुर,25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म स्थाई समिति के सभापति के रिक्त पद पर हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित राकेश गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। भाजपा समर्थित सदस्य अनुपस्थित रहे।
करीब पांच माह से रिक्त संचार संकर्म समिति के सभापति पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने नामांकन भरा। उन्हें कांग्रेस समर्थित सभी 11 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था। भाजपा समर्थित सदस्य निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेने उपस्थित नहीं हुए। राकेश गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर आदित्येश्वर शरण सिंह देव के निर्वाचन के बाद से यह पद रिक्त हुआ था।
नव निर्वाचित सभापति राकेश गुप्ता ने कहा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और वरिष्ठजनों ने जो भरोसा जताया उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। जिला पंचायत के सभी सदस्यों के सहयोग से नई जिम्मेदारी मिली है। नए ढंग से सभी को साथ लेकर विकास को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।
राकेश गुप्ता के जीत की घोषणा के साथ ही उत्साहित कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई दी। जिला पंचायत पहुंचकर औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, मेयर डॉ. अजय तिर्की, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव, सरगुजा प्रभारी फुलकेरिया भगत, द्वितेंद्र मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह सदस्य अनिमा केरकेट्टा, सरला सिंह, राजनाथ सिंह, राधा रवि, सुनिल बाखला, अर्पिता सिंह, बालम दीना, अनिमा एक्का, शफीक खान, विनय शर्मा बंटी, शैलेश सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष वर्मा, उाम राजवाड़े, अविनाश, बाबू सोनी सहित कांग्रेस जनों ने बधाई दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur