कोरबा,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के गरिमामय आयोजन के लिए सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिलाधीश संजीव झा ,जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर , नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पूर्वाभ्यास में जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कवर ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। समारोह में ध्वजारोहण, परेड की सलामी, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, रंग बिरंगे गुबारे और कबूतरों को आकाश में छोड़ने, परेड, शहीदों के परिजनों का सम्मान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान आदि कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल किया गया।अधिकारियों ने समारोह स्थल पर की गयी तैयारियों का जायजा लेकर कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ढ्ढ इस वर्ष मुख्य समारोह में विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही कोविड के गाईडलाइन का पालन करते हुए समारोह का आयोजन होगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ढ्ढ
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur