रायपुर,24 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। एक बाद एक गिरफ्तारियों से हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है. इस गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दीपेश टांक बताया जा रहा है. दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद स्पेशल जज अजय प्रताप सिंह ने 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है. आगामी 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक कोर्ट में पेश करना होगा. रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन अधिवक्ता को मिलने की अनुमति दी गई है.
आरोपी की पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप
ईडी की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी दीपेश टांक की पत्नी वर्षा टांक ने ईडी के अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमने हर बार उनकी पूछताछ में सहयोग किया है. ईडी वाले सुबह लेकर जाते थे, रात 3 बजे छोड़ते थे. पूछताछ में उनके द्वारा गलत व्यवहार किया जाता था. कई बार मुर्गा बनाया जाता था. घंटो तक उन्हें खड़े रखा जाता था. इसके अलावा उनके साथ मारपीट भी की जाती थी. इसकी हमने कई बार शिकायत भी की है।आरोपी दीपेश टांक की पत्नी वर्षा टांक ने बताया कि जैन मंदिर के पास उनका फॉर्म हाउस है. हम लोग किसान हैं. हमने मजबूरी में जमीन बेची है, जमीन बेचना कौन सा गुनाह. जमीन खरीदने वाला पैसा कहां से ला रहा है, उससे हमको क्या लेना देना. जमीन हमारी खुद की है, हमने सभी ट्रांजेक्शन को दिखाया हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur