Breaking News

कोरबा,@युवती के साथ दुष्कर्म और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा

Share


कोरबा, २4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। घटना दिनांक 11 मई 2020 को रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर अटल आवास में रात के वक्त दो युवक एक युवती के घर दरवाजा तोड़कर घुस गए। कासिफ खान( 21 साल) और पवन चौरसिया (21 साल) ने चोरी व लूट की नीयत से युवती के घर में प्रवेश किया था।आहट पाकर कमरे में सो रही युवती उठी तो उससे 150 रुपये लूटे । विरोध करने पर हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर हथौड़ा से सिर पर मारा , जिससे वह बेहोश हो गयी। फिर कासिफ खान ने युवती के साथ दुष्कर्म किया जबकि पवन ने घर में रखे इंडक्शन, इस्त्री, दो मोबाइल की चोरी को अंजाम दिया। दोनों यहां से भागते वक्त दरवाजा बाहर से बन्द कर गए। दूसरे दिन सुबह जब युवती को होश आया तो उसने किसी तरह दरवाजे के पास पहुंचकर खटखटाया तब आसपास के लोगों ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाल उसके हाथ-पैर को बंधन मुक्त किया। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने 342, 376, 458, 394, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। तत्कालीन रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को खरमोरा के अटल आवास से गिरफ्तार कर चोरी किये सामानों को बरामद किया। गंभीर प्रवृçा के इस मामले में एसआई राजेश चंद्रवंशी ने मजबूत विवेचना की और आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में पक्ष रखे। इस प्रकरण में न्यायालय ने दोष सिद्ध पाते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा से दंडित किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply