Breaking News

सूरजपुर,@राष्ट्रीय बालिका दिवस पर यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा प्रेरणाप्रद संदेश

Share


सूरजपुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शासकीय नवीन महाविद्यालय ओडगी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, मानसिक विकास, मानसिक हेल्थ, शारीरिक विकास व “नारी को नारो तक सीमित ना रखें” का व्याख्यान दिया तथा शांति,सद्भाव, मानवता, खुशी,साहस, स्पष्टता, शद का मानव जीवन में क्या महत्व है बारी बारी से छात्र-छात्राओं से विचार आमंत्रित किए गए तथा उनके महत्व को स्पष्ट किया गया।मंच पर महाविद्यालय छात्रा साक्षी एक्का व अमृता यादव को बालिका दिवस के अवसर पर श्रीफल वा कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। यूपीएफ संस्था से दीपेश दुबे व पिंटू रजवाड़ी कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रहे महाविद्यालय से प्रशासनिक अधिकारी रंजीत कुमार सातपुते,सहायक प्राध्यापक अनुराधा तिर्की, दिनेश कैवत्य अतिथि व्याख्याता हरीश पात्रे, राहुल सोनी,गंगा राम साहू,सुखदेव सांडिल्य, सीता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply