अंबिकापुर,24 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। हत्या के मामले में लखनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले मृतक को खाना खाना और शराब पिलाया। इसके बाद उसे कमरे में सुला दिया। पुरानी रंजिश व पूर्व पत्नी का रिश्तेदार होने की आशंका पर आरोपी ने मृतक के सोने के बाद टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या कर उसका शव घसिट कर नर्सरी में ले गया और फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरकाडुग्गु के नर्सरी में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। घटनास्थल से गांव के ही हरिनाथ राजवाड़े के घर के कोठार तक घसीटे जाने का निशान पाया गया था। इसके निशानदेही पर पुलिस ने हरिनाथ राजवाड़े को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह हत्या कर लाश फेंकने की बात स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक तिलकधारी राजवाड़े निवासी भटगांव का रहने वाला था। वह आए दिन इसे परेशान करता था। घटना दिवस 19 जनवरी की रात को मृतक तिलकधारी हरिनाथ के घर आया था और दोनों शराब पी और खाना खाने के बाद तिलकधारी घर के कोठार में सो रहा था। वहीं पुरानी रंजिश व पूर्व पत्नी का रिश्तेदार होने के शक पर हरिनाथ राजवाड़े ने देर रात सोने के दौरान टांगी से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। हरिनाथ ने तिलकधारी की हत्या करने के बाद उसके शव को घसिटकर घर से कुछ दूरी पर नर्सरी तक ले गया और लाश को नर्सरी में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी हरिनाथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से हत्या में प्रयुक्त खून लगा चादर, टांगी जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, भूपेश सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, मुक्तिलाल तिर्की आरक्षक जानकी राजवाड़े, मुनेश्वर, दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, रंजीत सिंह, ज्ञानचंद, इंद्र प्रताप एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur