अंबिकापुर, 23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के दुलदुला चौक के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलट गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार सात साल का मासूम बालक, उसकी मां, पिता व पिता का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने मासूम बालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान मृत बालक के पिता के दोस्त की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिला निवासी सूरज प्रकाश 22 जनवरी को अपने बेटे शौर्य प्रकाश, पत्नी करूणा व दोस्त शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लड़ुआ निवासी इश्वर के साथ स्कॉर्पियो से पिकनिक मनाने जा रहा था। रास्ते में जशपुर जिले के दुलदुला चौक के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटन में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने 7 वर्षीय मासूम बालक शौर्य को मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान इश्वर की मौत हो गई। वहीं मृत मासूम बालक की मां व पिता का इलाज चल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur