सीजेआई की अपील खामियां छिपाओ नहीं, सामने लाकर सुधारो
नई दिल्ली,22 जनवरी 2023(ए)। देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड ने कहा है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी सहित देश की हर भाषा ) में उपलब्ध कराई जाएगी।जिससे ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को भी कोर्ट के फैसलों की जानकारी मिल सके।
इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है, जिससे खासतौर पर युवाओं समेत कई लोगों को मदद मिलेगी
कुछ खास लोगों तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए
हमें अवसर को कुछ खास लोगों तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, इसके लिए हाशिए पर पड़े समुदाय के वकीलों को मौका देना जरूरी है। उन्होंने कहा- मैं सुप्रीम कोर्ट में रोज आधा घंटा युवा वकीलों को सुनता हूं, इससे देश की नब्ज का पता चलता है।
कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग पर भी
चीफ जस्टिस ने कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कानून में रुचि रखने वाले टीचर्स और स्टूडेंट्स लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए कोई भी केस देख सकते हैं, उसे समझ सकते हैं और उस पर चर्चा कर सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur