प्रतापपुर, 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश, जिला व लाक स्तर पर पदाधिकारियों की नवीन नियुक्ति को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन सरगुजा संभाग का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में वे शुक्रवार को देर शाम अल्पसंख्यक विभाग प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने स्थानीय रेस्टहाउस में पहुंचे जहां बैठक से पूर्व जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री संजीव श्रीवास्तव की अगुवाई में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। बैठक में अल्पसंख्यक विभाग की नवीन कार्यकारिणी बनाने को लेकर मेमन ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अन्य समुदायों के साथ साथ अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का भी ख्याल है तथा पार्टी कभी भी अन्य राजनैतिक पार्टियों की तरह अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक नहीं समझती है। इसी को देखते हुए इस बार पार्टी ने प्रदेश, जिला व लाक स्तर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की सहमति लेकर ही अल्पसंख्यक विभाग के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। मेमन ने कहा कि पार्टी को जल्द ही नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी करनी है इसलिए किस पद पर किस कार्यकर्ता की नियुक्ति करनी चाहिए इसे लेकर आप लोग आपस में विचार विमर्श कर दो चार दिनों के भीतर उन्हें अपनी राय से अवगत करा दें। चर्चा के दौरान मेमन ने यह भी बताया कि वे जल्द ही प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक समुदायों की रायपुर के राजीव भवन में बैठक आयोजित करेंगे जिसमें अल्पसंख्यकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेमन के समक्ष कब्रिस्तान में बाउंड्री वाल, अल्पसंख्यकों के लिए सामुदायिक भवन व अन्य मांगें रखीं जिस पर उन्होंने कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में कांग्रेस नेता दानिश रफीक, बलविंदर सिंह छाबड़ा, जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, मासूम इराकी, जीशान खान, विपिन जायसवाल, निशंक शुक्ला, अनुप गुप्ता, त्रिभुवन सिंह टेकाम, फिरोज अंसारी, आरिफ अंसारी, अजय जायसवाल, तनवीर अहमद, इमरान अंसारी, मंजुर अंसारी व सलाहुद्दीन खान उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur