अंबिकापुर, 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्था अक्सर सुर्खियों में रहती है, वहीं शुक्रवार की रात मरीज के परिजन लिफ्ट पर 1 घंटे फंसे रहने से अफरा-तफरी मच गई। तहसीलदार ने लिफ्ट सील कर दिया है।
दरअसल मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु अस्पताल में आईसीयू से सटे हुए लिफ्ट जिसका इस्तेमाल केवल मरीजों और डॉक्टरों के सुविधा के लिए लगाई गई है। शुक्रवार की रात को भर्ती मरीज के कुछ परिजन लिफ्ट के रास्ते से नीचे आ रहे थे। अचानक दूसरे फ्लोर में आकर लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट के अंदर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार लिफ्ट में फंसे लोग बलरामपुर जिले के लोग बताए जा रहे हैं। लिफ्ट में फंसे किसी एक व्यक्ति ने मोबाइल से मामले की जानकारी बलरामपुर कलेक्टर को दी। बलरामपुर कलेक्टर ने मामले की जानकारी अंबिाकपुर अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur