कोरबा, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस करने के निर्देश सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को दिए गए हैं । कोरबा पुलिस सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज की जा रही है ढ्ढ निर्देश के पालन में सायबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा है ढ्ढ पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह के स्थापना के पश्चात 130 नग एवं 170 नग गुम हुए मोबाइल वापस किए गए एवं वर्ष 2022 से अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोज कर वापस किए जा चुके हैं ढ्ढ इसी तारतम्य में दिनांक 20 जनवरी 23 को पुलिस अधीक्षक सभागार में जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा 156 नग गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित मोबाइल मालिकों के चेहरे की खुशियां देखते ही बन रहीं थी। मोबाइल मालिकों ने मोबाइल वापस पाकर कोरबा पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ दी थी किंतु कोरबा पुलिस के प्रयासों से उन्हें मोबाइल वापस प्राप्त हुआ है ढ्ढ इसके लिए मोबाइल धारकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, आरक्षक डेमन ओगरे, रवि चौबे, वीरकेश्वर प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षक रेणु टोप्पो उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur