- ऐसे आरोपी जो माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के पश्चात फरार हो गए हैं ऐसे आरोपियों के विरुद्ध धारा 82, 83 सीआरपीसी के तहत उदघोषणा जारी करवाकर उनकी संपçा कुर्की कराने हेतु दिया निर्देश
- पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा चिट फंड के प्रकरणों में वर्चुअल समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिया
अंबिकापुर,20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। वर्चुअल मीटिंग के दौरान चिटफंड प्रकरणों में विस्तृत चर्चा करते हुए आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि उनके डायरेक्टरों के संपçा का चिन्हाकित कर नीलामी एवं कुर्की की कार्रवाई शीघ्रता से करते हुए फ्रॉड की गई राशि के निवेशकों में वितरित करने तथा संपूर्ण कार्रवाई की कार्य योजना बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही ऐसे आरोपी जो माननीय न्यायालय से जमानत होने के पश्चात फरार हैं उनके विरुद्ध धारा 82, 83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए फरारी की उद्घोषणा जारी करवाकर, उनकी संपçा की कुर्की की कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
बीट सिस्टम प्रणाली में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शत प्रतिशत व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने हेतु दिए निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान पुलिसिंग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नवीन बीट प्रणाली सिस्टम के तहत सभी थाना चौकी क्षेत्रों में लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने व लोगों को पुलिस से संबंधित किसी भी सहायता/सूचना की त्वरित जानकारी के आदान प्रदान करने में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसकी समीक्षा करते हुए बोले कि बीट प्रणाली को और सक्रियता से कार्य करें साथ ही उन्होंने ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी लोगों को जोड़ने में और सार्थक प्रयास करें। बीट व्हाट्सएप ग्रुप की समीक्षा निरंतर जारी रहेगा।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक जशपुर डी.रविशंकर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ,पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर टी. आर. कोशिमा सम्मलित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur