मामले से हुआ बरी
कोलकाता ,20 जनवरी 2023 (ए)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तत्कालीन तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय से संबंधित एक कार्टून को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने के आरोप में 2012 में गिरफ्तार किए गए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा को 11 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार शुक्रवार को कोलकाता की एक निचली अदालत से क्लीन चिट मिल गई। अप्रैल 2012 में, महापात्रा ने उस कार्टून को कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों के एक ईमेल ग्रुप को भेज दिया। ग्रुप में से किसी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जल्द ही महापात्रा और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के तत्कालीन सचिव सुब्रत सेनगुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66ए के तहत मामला दर्ज किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur