सूरजपुर@लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share

सूरजपुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर के कॉलेज रोड में शुक्रवार को एक किराये के मकान में रहने वाली लांची की युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।पुलिस जांच में जुटी है।प्राथमिक तौर पर हत्या की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि लांची की 29 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ कालेज रोड में सोमारू नाम के व्यक्ति के यहां रहती थी।शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने युवती को रक्त रंजित हालात में उसके कमरे में देखा तो सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मोके पर पहुँच कर पंचनामा आदि के बाद शव पीएम के लिए भेजा है।लांची के इस युवती की शादी चंद्रपुर में हुआ था लेकिन कुछ दिनों से यह रामानुजनगर के किसी गांव के लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप के तहत रहती थी।बताते है कि दोनों के बीच आये दिन विवाद होते रहता था।समझा जा रहा है कि कल रात भी किसी बात पर विवाद हुआ और लड़के ने काम तमाम कर दिया। युवती के शरीर मे चोट के निशान आदि मिले है।पुलिस तहकीकात शुरू करते हुए लड़के की पतासाजी कर रही है जो घटना के बाद से फरार है।लड़के के मिलने के बाद स्पष्ठ हो सकेगा कि हत्या की वजह क्या और क्यो बनी..?


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply