कोरबा, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड की बैठक में अधिकारियों के रवैया पर सांसद प्रतिनिधियों ने जमकर तेवर दिखाए और बैठक का बहिष्कार किया। कोरबा सांसद के प्रतिनिधि हरीश परसाई ने गेवरा रोड से पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद करने पर आपçा जताई। इसके अलावा सभी प्रस्तावों पर अफसरों की अग्रिम टिप्पणी का विरोध भी किया।बिलासपुर में रेलवे के द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में जोन और मंडल स्तर के अधिकारी एवं इस कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी सांसद के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में एजेंडे पर चर्चा के बजाय पहले से ही अधिकारियों के द्वारा अपना अभिमत दे दिया गया। सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने इस पर आपçा व्यक्त की।कोविड के बहाने कोरबा जिले के गेवरा रोड स्टेशन से बंद की गई यात्री ट्रेनों को बिल्कुल नहीं चढ़ाने की मानसिकता में रेलवे के अधिकारी हैं। उनका पूरा ध्यान केवल कोयला डिस्पैच पर टिका हुआ है। जबकि दूसरे क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो चुकी है इस मुद्दे पर भी सांसद प्रतिनिधि कि अधिकारियों से नोकझोंक हुई।रेलवे के अधिकारियों ने अपनी बला टालने के लिए जांजगीर क्षेत्र के सांसद गुहाराम अधिकारी को अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी दे दी। इस मुद्दे के साथ नई ट्रेन चलाने व स्टॉपेज को लेकर भी हंगामा हुआ।कुल मिलाकर सांसद प्रतिनिधियों के साथ रेलवे की यह बैठक बेमतलब साबित हुई ।सवाल किया जा रहा है कि जब किसी भी निर्णय के लिए रेल मंडल और जोन स्तर के अधिकारी अधिकृत है ही नहीं तो फिर उनके द्वारा इस प्रकार की बैठकों का आयोजन करने का क्या औचित्य है। जिस तरह से अधिकारियों के द्वारा बैठकों में रेडीमेड जवाब दिए जा रहे हैं । उससे लगता है कि लोगों को रेलगाडिय़ों की सेवा भविष्य में भी मिल पाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur