
अंबिकापुर, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। दल से बिछड़कर एक हाथी गुरुवार की सुबह अंबिकापुर शहर में पहुंच गया। यहां पहले उसने एक घर के शेड को क्षतिग्रस्त किया फिर सीसीएफ के सरकारी आवास की बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। यहां से निकलकर हाथी तकिया स्थित नर्सरी में पहुंचा। वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से उसके दिनभर की हलचल की निगरानी की जा रही है। हाथी को शहर से दूर खदेडऩे हाथी मित्रों को भी बुलाया गया है। शाम के बाद हाथी को खदेड़ा जाएगा। इधर हाथी की मौजूदगी को देखते हुए तकिया क्षेत्र स्थित स्कूल व सरकारी शराब दुकान को बंद करा दिया गया है।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 10 हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। इस दल से बिछड़कर एक हाथी क्षेत्र में कई दिनों से उत्पात मचा रहा था। इसी बीच हाथी कल्याणपुर जंगल होते हुए गुरुवार की सुबह 7-8 बजे के बीच अंबिकापुर शहर में आ घुसा। यहां उसने वाटरपार्क से लगे पुरातत्व संग्रहालय के पास एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथी बांसबाड़ी होते हुए वन विभाग की कॉलोनी में पहुंच गया। यहां उसने सीसीएफ के सरकारी बंगले के बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व वन अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग की टीम द्वारा वहां से हाथी को भगाया गया तो वह संजय पार्क से होता हुआ तकिया स्थित नर्सरी की ओर चला गया। हाथी जब तकिया क्षेत्र की ओर गया तो प्रशासन, पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा गाड़ाघाट स्थित सरकारी शराब दुकान तथा स्कूलों को बंद करा दिया गया। वहीं तकिया व गाड़ाघाट से गुजरने वाले रास्ते पर भी लोगों को जाने से मना कर दिया गया है। शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने से दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur